
जयपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश में मजबूत लोकतंत्र के लिए मीडिया की भूमिका सदा ही अग्रणी रही है। आजादी से पहले प्रिंट मीडिया ने देश में क्रांति का माहौल पैदा किया, मगर समय के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी समाज में बदलाव लाने में अपनी भूमिका को मजबूत कर लिया। यह बात पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने आबू रोड में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
अपने संबोधन में मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि समय और परिस्थितियों के अनुसार बदलाव आया है। अब प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया भी पत्रकारिता के क्षेत्र में मजबूत स्तंभ के रूप में उभरकर सामने आया है।
कुमावत ने देश व समाज में पत्रकार की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि एक पत्रकार का कार्य केवल जानकारी प्रदान करना नहीं होता, लोकतंत्र की नींव को मजबूत करना भी होता है। आज के समय में अटेंशन (ध्यान) एक नई बौद्धिक संपत्ति बन गई है। पत्रकार का सत्य को उजागर करने और लोगों का अटेंशन बनाए रखने का प्रयास और भी महत्त्वपूर्ण हो गया है, खासकर जब सूचना उपभोग का परिदृश्य बदल चुका है। मंत्री ने कहा कि पत्रकारिता लंबे समय से इस वास्तविकता की प्रहरी रही है, जो सत्य को बनाए रखने का कार्य करती है, जबकि डिजिटल युग में अटेंशन सबसे वांछनीय मुद्रा बन गया है।
सिरोही के गांव किरवली के एक रिसॉर्ट में अंगदान जागरूकता कार्यक्रम जीवांजलि में बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए श्री जोराराम कुमावत ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अनेक लोगों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुंबाराम चौधरी थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने की।
—————
(Udaipur Kiran)
