RAJASTHAN

योजनाओं के क्रियान्वयन में आंगनबाडी कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण : डा. मंज

योजनाओं के क्रियान्वयन में आंगनबाडी कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण : डा. मंज

धौलपुर, 15 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय मजदूर संघ से संबद्व आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का अधिवेशन रविवार को स्थानीय अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित किया गया। अधिवेशन में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के की मांगों,सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में उनकी भूमिका तथा महिला एवं बाल विकास की योजनाओं पर मंथन किया गया।

अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डा. मंजू बाघमार ने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण है तथा वह विभाग की रीढ हैं। यही कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को आमजन तक पंहुचाकर उन्हें धरातल पर उतारने का काम करतीं हैं। वर्तमान में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी बढी है। सरकार द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मांगों के प्रति सकारात्मक रुख कर उनको पूरा किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि बसेडी के पूर्व विधायक सुखराम कोली ने कहा कि धौलपुर जिले में करीब आठ सौ आंगनबाडी केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केन्द्रों पर सुविधाओं में सुधार तथा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के मानदेय और अन्य सुवधिाओं में बढोतरी किए जाने की आवश्यकता है। अधिवेशन में भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर ने सरकार कीकिल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। अधिवेशन में जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. विजय सिंह, शिक्षाविद अनुराग शर्मा, भारतीय मजदूर संघ आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष कमल डामोर, प्रदेश महामंत्री पूजा चौधरी, प्रदेश मंत्री सरिता बंसल, प्रदेश प्रभारी महेंद्र गुर्जर, उप-निदेशक महिला बाल विकास विभाग धीरेंद्र सिंह , सहायक निदेशक जयप्रकाश तथा सीडीपीओ भूपेश गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top