पटना, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मधौल से रोहुआ तक 5.350 किमी सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। सात निश्चय-2 सुलभ सम्पर्कता योजना के अंतर्गत निर्माण होने वाली इस परियोजना पर 2959.61 लाख यानि 29 करोड़ 59 लाख 61 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने आज यहाँ बताया कि इस स्वीकृति के तहत मधौल (एनएच-77) – सुस्ता – माधोपुर (एनएच-28) – शेरपुर – मिठनपुरा – बेला इमली चौक – रोहुआ पथ (कुल लंबाई 5.350 किमी) की चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सड़कों के अधोसंरचना के विस्तार के लिए लगातार काम कर रही है। वर्ष 2005 की तुलना में बिहार में सड़कों का एक विशाल नेटवर्क तैयार हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
