Jammu & Kashmir

सुम्ब-छल खटली रोड की खस्ता हालत, लाखों खर्च के बावजूद सड़क अधूरी

जम्मू,, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

सुम्ब क्षेत्र की सुम्ब-छल खटली रोड की खस्ता हालत ने स्थानीय जनता को परेशान कर दिया है। यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है लेकिन लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़क पूरी तरह तैयार नहीं हो पाई है।

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे वाहनों और पैदल यात्रियों को भारी दिक्कत होती है। स्कूली बच्चे, मरीज और दफ्तर जाने वाले कर्मचारी रोजाना इन समस्याओं का सामना करते हैं।

स्थानीय लोग प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं कि सड़क का कार्य जल्द पूरा किया जाए, ताकि आने-जाने में परेशानी न हो और क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top