HEADLINES

(संशोधित) प्रधानमंत्री ने राजेंद्र चोल प्रथम की छवि वाला सिक्का किया जारी

मोदी ने राजेंद्र चोल की छवि वाला सिक्का जारी किया

नोट-यह खबर हेडलाइन को संशोधित करके दोबारा चलाई जा रही है।

गंगईकोंडा चोलपुरम (अरियालुर),27 जुलाई (Udaipur Kiran) । तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम त्रिवली उत्सव में भाग लिया और राजेंद्र चोल की छवि वाला एक सिक्का जारी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु में ऐतिहासिक चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सम्मान में एक विशेष स्मृति सिक्का जारी किया। यह सिक्का सम्राट के महान योगदान और भारत के गौरवशाली इतिहास को सम्मान देने के उद्देश्य से जारी किया गया है।

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री ने सम्राट राजेंद्र चोल के योगदान को याद करते कहा कि राजेंद्र चोल सिर्फ तमिलनाडु ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के सामरिक और सांस्कृतिक इतिहास के महान शासक रहे हैं।

दरअसल, केंद्रीय संस्कृति विभाग की ओर से अरियालुर जिले के गंगईकोंडा चोलपुरम बृहदेश्वर मंदिर परिसर में भव्य त्रिवली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका नाम आदि तिरुपतिराय उत्सव, राजेंद्र चोल की जयंती, गंगईकोंडा चोलपुरम बृहदेश्वर मंदिर के निर्माण की 1000वीं वर्षगांठ और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों पर आक्रमण की 1000वीं वर्षगांठ है।

कार्यक्रम दौरान इलैयाराजा द्वारा एक आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सबसे पहले फिल्म ‘नान कदवुल’ का गीत ‘ओम शिवोहम’ बजाया गया,जिसका प्रधानमंत्री ने ताली बजाकर आनंद लिया।

प्रधानमंत्री ने सम्राट राजेंद्र चोल की छवि वाला सिक्का जारी करने के बाद तमिल में वनकम चोलामंडलम कहकर अपने भाषण की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने तिरुवासका गीत नमाचिवाया वजगा नाथन थिट वजगा गाकर समारोह के संबोधन का शुभारम्भ किया।

————–

(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV / Uday Kumarbody{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top