
कोलकाता, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । लंबे इंतज़ार के बाद पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। यह परीक्षा इस वर्ष 27 अप्रैल को आयोजित हुई थी, लेकिन ओबीसी आरक्षण से जुड़ी कानूनी जटिलताओं के कारण परिणाम की घोषणा लगातार टलती रही। अंततः 117 दिन बाद, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश आने के कुछ ही घंटों में परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया गया।
जेईई के ज़रिए राज्य के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला होता है। इस बार की मेरिट लिस्ट में एक बार फिर कोलकाता के छात्र आगे हैं।
—————–
शीर्ष 10 में कोलकाता के चार विद्यार्थी
घोषित मेरिट लिस्ट में पहले 10 रैंक में से चार स्थान कोलकाता के विद्यार्थियों ने हासिल किए हैं।
प्रथम स्थान : अनिरुद्ध चक्रवर्ती (डॉनबॉस्को स्कूल, पार्क सर्कस, कोलकाता)
द्वितीय स्थान : साम्यज्योति विश्वास (सेंट्रल मॉडल स्कूल, कल्याणी)
तृतीय स्थान : दिषांत बसु (दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूबी पार्क, कोलकाता)
चतुर्थ स्थान : अरित्र राय (दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूबी पार्क, कोलकाता)
—————
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए असफल छात्रों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा—
कानूनी जटिलताओं के चलते इस बार परिणाम जारी होने में देरी हुई। लेकिन मुझे विश्वास है कि सभी विद्यार्थी प्रतिकूलताओं को पार कर आने वाले दिनों में और बड़ी सफलता अर्जित करेंगे और बंगाल का नाम रोशन करेंगे।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
