Haryana

जींद : एचटेट परीक्षाओं का परिणाम 30 अगस्त तक संभावित : सतीश शाहपुर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर।

जींद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । सफीदों उपमंडल के बिटानी गांव स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उनके द्वारा विद्यालय में 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा केंद्र स्थापित करने की घोषणा भी की गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा नकल रहित परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और ईमानदारी की भावना बढ़ रही है।

बोर्ड उपाध्यक्ष ने बताया कि गत दिनों हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में सम्मलित अभ्यर्थियों का आईरिस व फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक सत्यापन निर्धारित केंद्रों पर सम्पन्न करवाया जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगीए उन्हीं का परिणाम घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है और इसे 30 अगस्त तक जारी किया जा सकता है।

उपाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यालय केवल पढ़ाई-लिखाई का स्थान नही बल्कि वह पवित्र स्थल है जहां बच्चे अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने का संकल्प लेकर प्रवेश करते हैं। हर बच्चा अपने कंधों पर अपने परिवार की उम्मीदेंए समाज की अपेक्षाएँ और राष्ट्र की आशाएं लेकर विद्यालय में आता है। माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा दिला कर उनका उज्ज्वल भविष्य देखना चाहते हैं।

विद्यालय बच्चों को न केवल ज्ञान प्रदान करता है बल्कि उनमें संस्कार, अनुशासन और जीवन के मूल्य भी स्थापित करता है। अध्यापकों का भी दायित्व है कि वे बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसा वातावरण तैयार करें। जिससे वे आत्मविश्वासीए जिम्मेदार और योग्य नागरिक बन सकें। जो बच्चे पढ़ाई में मन लगाते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ते हैं तो वही उनके माता-पिता के सपनों को साकार करते है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top