Jammu & Kashmir

विकसित भारत बनाने की ज़िम्मेदारी युवाओं के हाथों में है-उपराज्यपाल

विकसित भारत बनाने की ज़िम्मेदारी युवाओं के हाथों में है-उपराज्यपाल

जम्मू, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज जम्मू में विकसित भारत के रंग-कला के संग के समापन समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उपराज्यपाल ने स्कूल और कॉलेज के छात्रों को संबोधित किया। इस जीवंत कला कार्यशाला का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र और जम्मू संभागीय प्रशासन द्वारा किया गया था।

उपराज्यपाल ने अपने संबोधन की शुरुआत जम्मू-कश्मीर की युवा शक्ति की सराहना करते हुए की और उन्हें बदलाव का उत्प्रेरक बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अनूठा और विशेष है और युवाओं को अपने सपनों के विकसित भारत की कल्पना करने और उसे चित्रित करने का अवसर प्रदान करता है।

उपराज्यपाल ने कहा कि न केवल कैनवास पर बल्कि वास्तविकता में भी एक विकसित भारत बनाने की ज़िम्मेदारी उनके हाथों में है।

उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम युवाओं की क्षमता का दोहन करने और उन्हें अपनी पूरी क्षमता हासिल करने के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उपराज्यपाल ने कहा कि सेवा पर्व युवा पीढ़ी को भविष्य की चुनौतियों का सकारात्मक सोच के साथ सामना करने के लिए तैयार कर रहा है। रचनात्मक और सृजनात्मक भावना उन्हें भविष्य के नेता, आविष्कारक और निर्माता बनाएगी और वे भारत के विकास पथ को आकार देंगे।

उपराज्यपाल ने युवाओं से नेतृत्व की भूमिका निभाने और राष्ट्र निर्माण के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि हमारे युवा समृद्ध भविष्य को आकार देने, सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण और नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। देश को आगे बढ़ाने के लिए समाज के विकास और प्रगति में योगदान देने की उनकी महती जिम्मेदारी है।

उन्होंने युवा पीढ़ी और समाज के सभी वर्गों से सतर्क रहने और देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रही विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। उपराज्यपाल ने विकसित भारत के रंग-कला के संग कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने इस पहल को नियमित रूप से आयोजित करने का भी आह्वान किया।

जुगल किशोर शर्मा सांसद; प्रो. उमेश राय कुलपति जम्मू विश्वविद्यालय; रमेश कुमार संभागीय आयुक्त जम्मू; भीम सेन टूटी पुलिस महानिरीक्षक जम्मू; डॉ. राकेश मिन्हास उपायुक्त जम्मू, सुश्री श्रुति अवस्थी क्षेत्रीय निदेशक, आईजीएनसीए, वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख और बड़ी संख्या में युवा समापन समारोह में शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top