
– अखंड भारत संकल्प दिवस व स्थापना दिवस पर हुई चर्चा
मीरजापुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत की सनातन चेतना और राष्ट्रधर्म की विचारधारा को सशक्त करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के विंध्याचल प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बैठक हुई। इसमें अखण्ड भारत संकल्प दिवस, विहिप स्थापना दिवस कार्यक्रम की योजना पर चर्चा हुई और संगठन के विस्तार व युवा सहभागिता पर जोर दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष दीनानाथ ने संगठन की भूमिका, सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर गहन चर्चा की। विभाग मंत्री रामचन्द्र ने अपने प्रेरक वक्तव्य में ‘अखण्ड भारत’ की संकल्पना को साकार करने की दिशा में चल रहे प्रयासों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ एक भूखंड नहीं, एक सांस्कृतिक चेतना है। हमारा संकल्प है- एक भारत, अखंड भारत, आत्मनिर्भर भारत। बैठक में विहिप जिलाध्यक्ष माता सहाय, जिला सह मंत्री अभय, जिला संस्कृत प्रमुख अगस्त, जिला संयोजक अशोक, जिला सह संयोजक पवन जी, प्रखंड सह संयोजक सागर, नगर संयोजक चन्द्रप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्र प्रथम का मंत्र… संकल्प से सिद्धि तक
बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि संगठन आने वाले दिनों में युवा शक्ति, ग्राम विकास, सांस्कृतिक गौरव और वैचारिक आत्मनिर्भरता को केंद्र में रखकर राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को नई गति देगा। वक्ताओं ने सामाजिक समरसता, सेवा कार्यों और वैदिक संस्कृति के प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता देने की बात कही।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
