West Bengal

पोस्टमार्टम के लिए लंबा इंतज़ार, चिकित्सकों के लेट आने से मृतक के परिजनों ने किया हंगामा

दक्षिण दिनाजपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । चिकित्सकों के लेट आने से पोस्टमार्टम में हुए विलंब को लेकर मृतकों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस घटना के चलते बालुरघाट ज़िला सदर अस्पताल के मुर्दाघर के सामने तनाव फैल गया। सूत्रों के अनुसार, शनिवार को ज़िले के अलग-अलग हिस्सों से नौ शव बालुरघाट अस्पताल लाए गए थे। इतने सारे शवों का पोस्टमार्टम करने में समय लगना स्वाभाविक है। हालाकिं, अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक दोपहर 2:45 बजे के बाद भी मुर्दाघर नहीं आए। जिससे नाराज मृतकों के परिजनों ने मुर्दाघर के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान मुर्दाघर का गेट बंद करने और ताला लगाने की भी कोशिश की गई। जिससे तनाव और बढ़ गया। घटना की खबर मिलते ही बालुरघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।इस बीच, तनाव की खबर पाकर फोरेंसिक विशेषज्ञ अंकिता चुनाकर मुर्दाघर पहुंची। मृतकों के परिजनों की उनसे भी बहस हो गई। उन्होंने चीख-चीखकर मृतक के परिजनों से कहा कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और वे शिकायत दर्ज कराएंगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top