Jammu & Kashmir

जम्मू में यूथ नेशनल कांफ्रेंस के नए जिला अध्यक्षों का अभिनंदन समारोह, युवा सशक्तिकरण और नशा-निवारण पर जोर

जम्मू में यूथ नेशनल कांफ्रेंस के नए जिला अध्यक्षों का अभिनंदन समारोह, युवा सशक्तिकरण और नशा-निवारण पर जोर

जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । शेर-ए-कश्मीर भवन, जम्मू में शनिवार को यूथ नेशनल कांफ्रेंस जम्मू प्रांत के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष वाईएनसी सरदार तजिंदर पाल सिंह अमन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेशनल कांफ्रेंस नेता एवं प्रांतीय अध्यक्ष जेकेएनसी जम्मू रतन लाल गुप्ता उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में रतन लाल गुप्ता ने उमर अब्दुल्ला सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उस दौर में युवाओं के सशक्तिकरण के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए। उन्होंने शिक्षा सुधार, स्वरोजगार योजनाओं और मिशन युवा जैसे कार्यक्रमों को युवाओं की दिशा बदलने वाला बताया। गुप्ता ने कहा कि यह मिशन युवाओं को कौशल विकास, स्वरोजगार और नेतृत्व की ओर प्रेरित करता है।

वहीं सरदार तजिंदर पाल सिंह अमन ने नए जिला अध्यक्षों से 15 दिन के भीतर जिला समितियां गठित करने का आह्वान किया और युवाओं से सीधे जुड़ने, पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुँचाने तथा लोकतांत्रिक शासन, शांति और विकास के संदेश को फैलाने पर बल दिया। बैठक में नशाखोरी की बढ़ती समस्या पर भी चिंता जताई गई। वाईएनसी नेतृत्व ने नशा-निवारण जागरूकता कार्यक्रम चलाने का संकल्प लिया, जिसमें सामाजिक संगठनों, स्थानीय निकायों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का सहयोग लिया जाएगा।

प्रांतीय सचिव शेख बशीर अहमद ने कहा कि युवा समाज की रीढ़ हैं और आगामी पंचायत एवं शहरी निकाय चुनावों में उनकी भागीदारी निर्णायक होगी। वहीं, वाईएनसी उपाध्यक्ष नितीश गोस्वामी ने जल्द ही जनसंपर्क अभियान शुरू करने की घोषणा की, ताकि संगठन को मज़बूत किया जा सके और युवाओं को व्यापक स्तर पर जोड़ा जा सके।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top