
जींद, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सफीदों के निजी चिकित्सक डा. विकास की हत्या का कारण आपस में रेस लगाना रहा है। एसपी कुलदीप सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत की और बताया कि गाडियों की रेस असंध के ढाबे के निकट से शुरू हुई और सफीदों के रामपुरा रोड पर डा. विकास की हत्या से समाप्त हुई। सीआईए जींद प्रभारी मुनीष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद नरवाना के निकट आरोपित प्रदीप को काबू कर लिया। आरोपित पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत नौ अपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित वर्ष 2023 मे करनाल के हत्या के मामले में पैरोल जंफर भी है। आरोपित से अस्पताल से छुट्टी के बाद चिकित्सक हत्याकांड मे गहनता से पूछताछ की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 24 जुलाई को डा. विकास, डा. सुनील, उसका साढू यशपाल समेत पांच डाक्टर क्रेटा गाड़ी से असंध के निकट ढाबे पर गए हुए थे। जहां पर सभी ने शराब का सेवन किया। इसके बाद दो चिकित्सक अपनी गाड़ी से निकल गए। जबकि डा. विकास, यशपाल अपनी क्रेटा गाड़ी से सफीदों के लिए रवाना हो गए। उसी दौरान उनकी गाड़ी के निकट से फोरच्यूनर गाड़ी की रेस हो गई।
सफीदों के रामपुरा रोड पर फोरच्यूनर गाड़ी डा. विकास वाली क्रेटा गाड़ी में जा भिड़ी। डा. विकास नीचे उतर कर फोरच्यूनर गाड़ी चालक के पास पहुंचा तो उसने पास तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद डा. अनील तथा यशपाल उसके पास पहुंचे तो फोरच्यूनर वाले ने उन पर भी हमला कर दिया। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। फोरच्यूनर चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया था। मृतक विकास के पिता शिव कुमार की शिकायत पर दोनो घायलो को नामजद कर आठ अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
