

जौनपुर,07 सितंबर (Udaipur Kiran) । एक होटल में आयोजित श्री चित्रगुप्त पूजन महासमिति कार्यक्रम में रविवार को शामिल होने पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल पता नहीं अखिलेश यादव को ट्रंप की तरह इतना गुस्सा क्यों आता है। यह समझ नहीं आ रहा है। कहीं ना कहीं जब देखीये ट्रंप साहब भी नाराज हो जाते है। उसी तरह आज कल यहां अखिलेश यादव भी गुस्सा करने लगे हैं।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हार का कारण सबसे बड़ा राहुल गांधी है जो कांग्रेस को लीड कर रहे है। जीएसटी का स्वागत करना चाहिए जब उसके दो तीन रेट हुआ करते थे तब विपक्ष सवाल उठाता था कि एक रेट होना चाहिए आज जब इसका सरलीकरण कर दिया गया है तो इसका स्वागत करना चाहिए। ना कि उसके ऊपर प्रश्न उठाना चाहिए।
अभी हाल ही में जीएसटी को लेकर लोग प्रधानमंत्री को बधाई दे रहे हैं। उस पर उनका राग गुस्से वाला है। उत्तर प्रदेश की हर उपलब्धि पर वो गुस्सा करते हैं। आज कल एक अधिकारी पर भी गुस्सा करने लगे हैं। बिन बात पर गुस्सा करना अखिलेश को एक ही बात कहूंगा राजनीतिक मित्र होने के नाते कि ज्यादा गुस्सा सेहत के लिए ठीक नहीं होता है। आपकी सेहत अच्छी रहे हम लोग कामना करते हैं। बड़ा दिल उसका होता है जो किसी को माफ करके आगे बढ़ता है। मुलायम सिंह यादव बहुत बड़े दिल के नेता थे जिनका हम लोग सम्मान करते हैं। बहुत सी चीजें दिल में रखकर नहीं चलना चाहिए राजनीति में लोगों को माफ करके आगे बढ़ना चाहिए। कांग्रेस पार्टी उन चीजों को मुद्दा बनाती है। जिसका कोई लेना देना नहीं होता है। जहां तक पवन खेड़ा का सवाल है इसी का करेक्शन किया जा रहा है। जहां दो जगहों पर नाम है वहां पर करेक्शन कराकर एक जगह कराया जा रहा। इलेक्शन कमीशन यही काम कर रहा इसी का लोग विरोध कर रहे है। पवन खेड़ा का भी नाम दो जगहों पर है अभी तक इसको सही क्यों नहीं कराया है। आप काग्रेस के नेता हैं आपको कर लेना चाहिए था। ये कांग्रेस का दोहरा मापदंड है इसे एक बार फिर से राहुल गांधी और कांग्रेस को ये देखना चाहिए कि हार के अन्य और कारण हो सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
