Uttar Pradesh

मां की डांट और बीमारी बनी दो युवतियों की मौत की वजह

बांदा, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार का दिन दो परिवारों के लिए मातम भरा साबित हुआ। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवतियों ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। एक ने मां की डांट से आहत होकर यह कदम उठाया, तो दूसरी ने लंबी बीमारी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। दोनों ही घटनाओं से गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

पहली घटना फतेहगंज थाना क्षेत्र के खेरिया गांव की है। यहां 19 वर्षीय रोशनी पुत्री रामकृपाल ने गुरुवार व की दोपहर कमरे में छप्पर की धन्नी से साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार, सुबह के समय घरेलू कामकाज को लेकर उसकी मां ने डांट दिया था। इससे नाराज होकर रोशनी ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकली तो खेत से लौटे परिजनों ने आवाज दी। कोई हरकत न होने पर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए। रोशनी का शव फंदे से झूल रहा था। शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़ोसी रामगुलाम ने बताया कि युवती अपनी मां की डांट से बेहद आहत थी और इसी कारण उसने यह कदम उठाया।

दूसरी घटना चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव की है। यहां 30 वर्षीय मालती उर्फ रिंकी पत्नी शिवकुमार ने गुरुवार की दोपहर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि मालती बीते चार माह से पीलिया और बुखार से जूझ रही थी। इलाज करवाने के बावजूद उसकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा था और वह लगातार कमजोर होती जा रही थी। बीमारी के चलते मानसिक तनाव में रहने वाली मालती उस दिन घर पर अकेली थी। उसका पति बेटी का इलाज कराने चिल्ला गया हुआ था। इसी दौरान उसने छप्पर की धन्नी में रस्सी डालकर फंदा बना लिया और झूल गई। जब पति घर लौटा तो दरवाजा खोलते ही यह दर्दनाक दृश्य देखकर चीख पड़ा। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के पति शिवकुमार का कहना है कि बीमारी ने पत्नी का शरीर पूरी तरह तोड़ दिया था। वहीं मृतका के पिता बच्चीलाल निवासी बिदोखर, हमीरपुर ने भी बताया कि बेटी लंबे समय से बीमार चल रही थी। दो दिन पहले उसका भाई और मां भी उसे देखने आए थे। मालती अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गई है।

दोनों ही घटनाओं से गांवों में गमगीन माहौल है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top