
मंदसौर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पिछले तीन से चार दिनों से रूक – रूक कर कभी तेज तो कभी कम बारिश हो रही है। शनिवार सुबह तक मन्दसौर में 23.87 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, वहीं गांधी सागर बांध का जलस्तर 1294.96 फीट तक जा पहुंचा है।
सीमावर्ती राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में हो रही बारिश के चलते शिवना का जलस्तर बड़ा है और कालाभाटा डैम का गेट खोले जाने से पशुपतिनाथ मंदिर की छोटी पुलिया पानी में डूब गई। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने मंदिर के आसपास बैरिकेडिंग कर आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। शनिवार को रामघाट बांध के 9 फीट ऊपर से पानी बह रहा था। वहीं कालाभाटा डैम के 2 गेट खोले जाने से शिवाना नदी का जल स्तर लगातार बढ़ गया। जिले भर के कई हिस्सों में पुलिया पर पानी होने की वजह से आसपास के गांव का संबंध भी आपस में टूट गया है, एहतियात के तौर प्रशासन मुस्तैद है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
