Uttrakhand

बारिश ने फीकी की उर्स की रौनक, व्यापारी निराश

बारिश से बेहाल मेला क्षेत्र

हरिद्वार, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । साबिर पाक के 757वें सालाना उर्स का आठवां दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। सोमवार सुबह से कलियर में हो रही तेज बारिश ने दरगाह क्षेत्र और मेला मैदान की रौनक को फीका कर दिया। जगह-जगह पानी भरने और कीचड़ बनने से जायरीनों की आवाजाही प्रभावित रही। बारिश का असर सीधे तौर पर दुकानदारों और व्यापारियों की आमदनी पर पड़ रहा हैं।

उर्स में बाहर से आए दुकानदारों की दुकानें ठीक से लग भी नहीं पाईं और बारिश ने सारा इंतजाम बिगाड़ दिया। उनका कहना है कि कारोबार ठप होने से भारी नुकसान की आशंका बढ़ गई है। आमतौर पर इस समय तक मेला क्षेत्र में जायरीनों की चहल-पहल बढ़ जाती है, लेकिन बारिश के बाद चारों ओर सन्नाटा पसर गया। छोटे दुकानदार ही नहीं, बल्कि बड़े होटल, ढाबा और स्थानीय व्यापारी भी मायूस नजर आए। उनका कहना है कि उर्स के दौरान ही पूरे साल का खर्च निकलता है, लेकिन मौसम की मार ने इस बार उम्मीदों को धक्का पहुंचाया है। व्यापारियों ने प्रशासन से पानी निकासी और कीचड़ हटाने की मांग की है, ताकि हालात सामान्य हो सकें और जायरीनों व दुकानदारों दोनों को राहत मिले।

एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मेला क्षेत्र में पानी निकासी और सफाई के लिए टीमें लगाकर नालियों की सफाई और कीचड़ हटाने का काम तेज किया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top