Jammu & Kashmir

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर लगाई दौड़, राष्ट्र की एकता अखंडता और भाईचारे का दिया संदेश

A race was organised on the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, giving the message of unity, integrity and brotherhood of the nation.

कठुआ, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर के अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन कठुआ की ओर से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों, युवाओं और सिविल सोसाइटी के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम को डीसी कठुआ राजेश शर्मा जेकेएएस और एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा-आईपीएस ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला पुलिस लाइन कठुआ से टांगरी कैफे, सरकारी डिग्री कॉलेज कठुआ से होते हुए डीपीओ कठुआ, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी होते हुए वापस जिला पुलिस लाइन कठुआ में समापन हुआ। डीसी राजेश शर्मा और एसएसपी मोहित शर्मा स्वयं भी दौड़ में शामिल हुए, जिससे युवाओं में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला। उनके साथ एडिशनल एसपी कठुआ राहुल चरक-जेकेपीएस, डीएसपी डीएआर कठुआ रितेश संब्याल, डीएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह और अन्य सिविलध्पुलिस अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद थे। रन फॉर यूनिटीष् कार्यक्रम में कठुआ जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 350-400 छात्रों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों/नागरिक प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का समापन जिला पुलिस लाइन कठुआ में हुआ, जहाँ वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान पर प्रकाश डाला।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top