Jharkhand

अधिवक्ता परिषद का उद्देश्य न्याय क्षेत्र में मानव सेवा करना : राजेंद्र

समारोह में मंचासिन अतिथि समेत अन्य अधिवक्तागण

रांची, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अधिवक्ता परिषद व्यवहार न्यायालय रांची इकाई सह टैक्सेशन इकाई की ओर से अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का 34वां स्थापना दिवस हेमसी बिल्डिंग, कचहरी रोड में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर बिहार और झारखंड राज्य के बतौर विशिष्ट अतिथि संगठन आयाम के प्रमुख राजेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ता परिषद का मूल उद्देश्य न्याय के क्षेत्र में मानव सेवा करना है। साथ ही उन्होंने परिषद की स्थापना की पृष्ठभूमि, संगठन के विभिन्न आयाम और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी भी विस्तार से साझा की।

यह जानकारी परिषद के प्रांत मीडिया प्रभारी रितेश कुमार बॉबी ने दी।

उन्‍होंने बताया कि व्यवहार न्यायालय रांची के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरासिया ने आगंतुकों का स्वागत किया। महामंत्री विजय कुमार पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि विषय प्रवेश हेमंत गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम में डॉ भीम महतो, प्रमोद गुप्ता, हराधन प्रमाणिक, लक्ष्मण कुमार, सत्येंद्र नाथ गंझु, मनोज कुमार, आरती लालन गुप्ता, अनामिका शर्मा, जयंती मिंज, सुधीर श्रीवास्तव, परशुराम, रामकृष्ण भगत, एसपी चटर्जी, किशन महेश्वरी, बीके राय, कृष्ण कुमार, विनय प्रसाद, विरेंद्र कुमार पांडेय, अरविंद काश्यप, संजीव कुमार पाठक सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top