Uttar Pradesh

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा ही रोटरी का उद्देश्य : डॉ. काव्य सौरभ रस्तोगी

रोटरी क्लब मुरादाबाद नॉर्थ द्वारा विधवा महिलाओं को राशन और गरीब बच्चों को वस्त्र वितरित कार्यक्रम में उपडस्थित स्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ काव्य सौरभ रस्तोगी व अन्य रोटेरियन।

मुरादाबाद, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब मुरादाबाद नॉर्थ ने रविवार को पीतलनगरी में आयोजित सेवा कार्यक्रम में असहाय एवं विधवा महिलाओं को राशन सामग्री तथा गरीब बच्चों को वस्त्र वितरित किए। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. काव्य सौरभ रस्तोगी ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा ही रोटरी का मुख्य उद्देश्य है।

मंडलाध्यक्ष डॉ काव्य सौरभ रस्तोगी ने कहा कि यह कार्य रोटरी के मूल आदर्श वाक्य “स्वयं से बढ़कर सेवा” का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने रोटरी को मानवीय संवेदना और सेवा का पर्याय बताया और कहा कि यह कार्य सेवा ही नहीं, समाज में करुणा और सद्भावना जगाने का माध्यम भी है। डॉ. रस्तोगी ने रोटेरियनों से आह्वान किया कि वे सेवा कार्यों को केवल आयोजन तक सीमित न रखकर जीवन का हिस्सा बनाएं और हर ज़रूरतमंद तक पहुँचे।

क्लब अध्यक्ष अमित रुहेला ने कहा कि रोटरी क्लब मुरादाबाद नॉर्थ निरंतर समाज सेवा और गरीबों के उत्थान के लिए कार्य करता रहा है और भविष्य में भी ऐसी पहलें लगातार जारी रहेंगी। पूर्व अध्यक्ष सुनील भंडुला ने कहा कि वंचितों को भोजन और सहयोग उपलब्ध कराना ईश्वर की सच्ची सेवा है।

इस मौके पर पचास से अधिक निराश्रित एवं विधवा महिलाओं को राशन सामग्री तथा निर्धन बच्चों को वस्त्र वितरित किए गए। राहगीरों को भोजन भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में अशोक मिश्रा, अंशु रुहेला, महेंद्र खंडेलवाल समेत बड़ी संख्या में रोटेरियन और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top