
जम्मू, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भाजयुमो जम्मू कश्मीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में जम्मू नमो युवा दौड़ के आयोजन की घोषणा की। यह दौड़ 21 सितंबर को जम्मू, श्रीनगर, कठुआ, उधमपुर और राजौरी में एक साथ आयोजित की जाएगी।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण प्रभात ने पत्रकारवार्ता कर बताया कि जम्मू में यह दौड़ बहू प्लाजा से शुरू होकर बहू प्लाजा पर ही समाप्त होगी। प्रभात ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है और युवाओं को आत्मनिर्भरता, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करती है। राकेश महाजन प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं भाजयुमो जम्मू कश्मीर प्रभारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर को नशा मुक्त क्षेत्र बनाने में युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। राजू कालरा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से देश के युवा संकल्प के साथ अपनी मिट्टी (राष्ट्र) से जुड़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले 11 वर्षों में देश के प्रति निभाए गए कर्तव्य को याद करेंगे। इसी प्रकार प्रियंका महाजन, राज्य सचिव भाजयुमो जम्मू कश्मीर को जम्मू नमो युवा दौड़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके बाद, अरुण प्रभात और राकेश महाजन द्वारा जम्मू नमो युवा दौड़ का आधिकारिक पोस्टर और जर्सी भी लॉन्च की गई।
अंत में प्रभात ने जम्मू के सभी लोगों से जम्मू को नशा मुक्त शहर बनाने के लिए जम्मू नमो युवा दौड़ में भाग लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर अभिषेक सलाथिया राज्य महासचिव भाजयुमो, संजय शर्मा राज्य उपाध्यक्ष भाजयुमो, अंकित शर्मा राज्य सचिव भाजयुमो, सागर सिंह कोतवाल राज्य सोशल मीडिया प्रभारी भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
