Uttar Pradesh

एक पेड़ मां के नाम अभियान का उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग : कुलपति

सीएसए कुलपति वृक्षारोपण करते हुए

कानपुर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । माताओं के नाम पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करके उन्हें सम्मानित करना साथ ही पर्यावरण संरक्षण को मातृत्व के प्रति श्रद्धांजलि के साथ जोड़ना है, जो इस बात का प्रतीक है कि किस प्रकार माताएं, वृक्षों की तरह, अपने शिशुओं के जीवन का लालन पोषण करती हैं और उसे बनाए रखती हैं। यह बातें बुधवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने डॉ.आनंद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कही।

कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय एवं कृषि विज्ञान केंद्रों पर 5265 पौधों का रोपण किया गया जबकि विश्वविद्यालय प्रांगण में 1100 से अधिक पौधे रोपित किए गए। कुल 6365 से अधिक इस कार्यक्रम के अवसर पर पौधों का वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता वानिकी महाविद्यालय डॉ कौशल कुमार एवं विश्वविद्यालय के अन्य प्रशासनिक अधिकारी, प्राध्यापक, वैज्ञानिक एवं एनएसएस की छात्र-छात्राओं द्वारा 1100 पौधों का रोपण किया गया।

डॉ. सिंह ने कहा कि ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। देश भर में आयोजित इस वृहद वृक्षारोपण अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण में सन्तुलन बनाये रखना, ग्लोबल वार्मिंग को कम करना, स्वच्छ वायु, मृदा व जल की गुणवत्ता में सुधार व जैव विविधता में वृद्धि के साथ अगली पीढ़ी के लिये सुरक्षित वातावरण तैयार करना है। इस अभियान के तहत सीएसए कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित समस्त महाविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं अनुसंधान केन्द्रों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top