Bihar

महिलाओं को अधिक आरक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है उद्देश्य : मुख्यमंत्री

सीएम व डिप्टी सीएम का स्वागत करते कार्यकर्ता

पूर्वी चंपारण, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । डबल इंजन की सरकार में बिहार के विकास की गति रफ्तार पकड़ ली है, इसे और तेज करना है। महिलाओं को पुरुषों की तुलना में अधिक आरक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रही हैं। उक्त बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बंजरिया प्रखंड क्षेत्र के चैलाहा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ता और आमजनों को संबोधित करते हुए कहीं।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं करने की बात भी दोहराई।

उन्होंने कहा कि बिहार में सड़क, बिजली, और हर घर नल का पानी मिल रहा है। बिहार के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं और मोतिहारी में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कार्य जोर-शोर से चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र के सहयोग से बिहार काफी प्रगति कर रहा है, जो निरंतरता के साथ आगे सतत तौर पर जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले 5 सालों में बिहार के 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।

साथ ही राज्य में वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। हर विद्युत उपभोक्ता को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है।

मौके पर प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, बेतिया सांसद संजय जयसवाल, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा,जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, मंत्री कृष्णनंदन पासवान, विधायक शालिनी मिश्रा सहित एनडीए गठबंधन के अनेक नेता मौजूद रहे।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद अब सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर निर्माण की दिशा में शुरू हुआ कार्य: सम्राट

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने विकास की गति को मजबूत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 सितंबर को महिलाओं के खाते में राशि भेजेंगे। जिससे लगभग 1 करोड़ 40 लाख महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर के निर्माण की दिशा में काम शुरू कर दिया है। महिलाओं को हर सुविधा मुहैया कराना एनडीए सरकार का उद्देश्य है। इसके साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार लगातार बेहतर कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top