
हरिद्वार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्लोबल ग्रीन पीस मिशन’ के अनुषांगी संगठन वर्ल्ड ट्री डे नेटवर्क के माध्यम से उत्तराखंड में मनाए जाने वाले हरेला पर्व को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व वृक्ष दिवस घोषित करने की मांग की गई है। पुनः हरेला पर्व पर यूएनओ के महासचिव को स्मरण याचिका प्रेषित की है ताकि यूएनजीए की आगामी बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा हो सके। यह जानकारी ‘वर्ल्ड ट्री डे नेटवर्क’ के मुख्य संयोजक ग्रीनमैन विजयपाल बघेल तथा उत्तराखंड प्रदेश के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने दी।
उन्होंने बताया कि यूएनओ मुख्यालय को याचिका की स्मरण पत्र के साथ मूलप्रति प्रेषित कर दी गई है। उन्होंने कहा सबसे ज्यादा आवश्यक तो वृक्ष होते हैं जो हमें ऑक्सीजन देकर जीवन प्रदान करते हैं। उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला जो जुलाई के महीने में कर्क संक्रान्ति के दिन प्रकृति पर्व के रूप में प्राचीन काल से ही बड़े धूमधाम से मनाता आ रहा है। ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने विगत वर्ष ही संयुक्त राष्ट्र संघ की साधारण सभा के समक्ष विचार हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया था।
श्री बघेल ने लोकपर्व हरेला 16 जुलाई को मनाया जाता है। इस मौसम में रोपित पौधों का जीवितता प्रतिशत सर्वाधिक पाया जाता है, इसलिए 16 जुलाई विश्व वृक्ष दिवस के रूप में घोषित होना आवश्यक है। ‘वर्ल्ड ट्री डे नेटवर्क’ एक विशेष अभियान संचालित कर रहा है जिसका लक्ष्य 16 जुलाई को विश्व वृक्ष दिवस की मान्यता हासिल कराना है।
नेटवर्क ने भारत सरकार के माध्यम से संस्तुति भिजवाकर देश में कार्यरत सभी देशों के राजदूतों को प्रस्ताव उनके राष्ट्रध्यक्षों द्वारा अनुमोदन हेतु प्रेषित कर दिए हैं तथा विदेशों में भारत के सभी राजदूतों को प्रस्ताव की प्रति इस आशय से भेजी गई ताकि वे वहां से संस्तुति कराकर यूएन मुख्यालय भेजना सुनिश्चित कर सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
