
– उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें अधिकारी, मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में दिए निर्देश
मीरजापुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडलायुक्त विन्ध्याचल मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि औद्योगिक आस्थान ही किसी भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की नींव होते हैं। इसलिए उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका समयबद्ध निस्तारण किया जाए। मंडलायुक्त सोमवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, जिसमें मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही जनपदों से आए उद्यमियों की समस्याएं सुनी गईं।
बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर आधारित एकल मेज प्रणाली के अंतर्गत लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। बताया गया कि मीरजापुर में विद्युत विभाग का एक और आवास विभाग के दो आवेदन, वहीं सोनभद्र में लोक निर्माण व विद्युत विभाग के एक-एक प्रार्थना पत्र तय समय सीमा के बाद भी लंबित हैं। इस पर मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा भी की गई। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी वित्तपोषण योजना व युवा विकास अभियान योजना की प्रगति पर चर्चा हुई। मंडलायुक्त ने जनपद भदोही को स्वरोजगार योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा बैठक में विंध्य विकास प्राधिकरण की ओर से हनुमान पड़रा को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने, आवासीय भूमि को व्यवसायिक उपयोग की अनुमति, शास्त्री सेतु पर जाम की समस्या, नमामि गंगे व जल जीवन मिशन से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) विजेता, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात शिखा भारती, उपायुक्त उद्योग (सोनभद्र और भदोही) सहित कई उद्यमी व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
