
जोधपुर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री मेढ़क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदिपूर्वज महाराजा अजमीढ़ जयंती समाज भवन में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शहर में महाराजा अजमीढ़ की शोभायात्रा भी निकाली गई।
श्री मेढ़क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष भोजराज कड़ेल ने बताया कि श्री अजमीढ़ जयंती कार्यक्रम के तहत शोभायात्रा महामंदिर तीसरी पोल से रवाना हुई जो महामंदिर से नागौरी गेट, शिप हाउस, मेड़ती गेट, हाथीराम का ओडा, घंटाघर, नई सड़, बाईजी का तालाब होते हुए सोजती गेट समाज भवन में पहुंची। युवा अध्यक्ष भूपेंद्र सहदेव ने बताया कि सोजती गेट समाज भवन में, आराध्य देव अजमीढ़ महाराजा को माला पहनाकर, दीप प्रज्वलित कर, आरती एवं पूजन किया गया। इसके बाद में कई तरह के रंगारंग कार्यकम हुए। वही झांकी में बने हुए सभी प्रतिभागियों और समाज बंधुओं को दुपट्टा पहना कर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
