Uttar Pradesh

नचईया हिन्दू को लडईया हिन्दू बनाने का संकल्प, निकाली शोभायात्रा

नचईया हिन्दू को लडईया हिन्दू बनाने का संकल्प, निकाली शोभायात्रा

हमीरपुर,11 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के हिन्दू समाज में नशा और नाच की पैठ बना चुकी परम्परा को खत्म करने के लिए युवाओं को शस्त्र धारण करने की प्रेरणा देने के उददेश्य से सोमवार को शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें जमकर शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया। भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। जबकि उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी और नायब तहसील लगातार शोभायात्रा में नजर बनाए रहे।

मौदहा कस्बे के मोहल्ला कुम्हरौड़ा स्थित एक गेस्ट हाउस से शिवशक्ति निरंजनी अखाड़े के संत मधुराम शिवा की अगुवाई में सनातनी युवाओं ने एक शोभायात्रा निकाली। जो विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई बडी देवी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ सम्पन्न हुई। युवाओं ने जमकर धार्मिक नारे लगाए। जबकि सनातन धर्म के देवी देवताओं द्वारा धारण किए जाने वाले तलवार, भाला, फरसा, बांका, गदा सहित अन्य शस्त्रो का जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राज नारायण गुप्ता, आकाश त्रिपाठी, अनूप सिंह, आशीष सिंह अल्लू, छोटेलाल प्रजापति सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे संत मधुराम शिवा ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म के युवाओं में फैली नशाखोरी और धार्मिक यात्राओं में नाचने की परम्परा को समाप्त कर युवाओं को देवी देवताओं द्वारा धारण किए जाने वाले शस्त्रों के बारे में जागरूक करना है। उन्हें नचईया हिन्दू से लडईया हिन्दू बनाना है। जो नशा न करें और शस्त्र धारण करे। उपजिलाधिकारी कर्णसिंह, क्षेत्राधिकारी विनीता पहल, कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top