
जबलपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपने निजी प्रवास पर सोमवार सुबह 9 बजे जबलपुर सर्किट हाउस पहुंचे। डॉ. मिश्रा ने बताया कि वे शंकराचार्य से मिलने और उन्हें आमंत्रण देने आए थे। उन्होंने कहा कि डबरा में 14 से 20 फरवरी तक नवग्रह पीठ की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसके लिए शंकराचार्य को सादर आमंत्रित किया गया है।
डॉ. मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, जब इंजन में खराबी होती है तो डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होता। कांग्रेस की हालत भी कुछ ऐसी ही है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा, जैसे कोई रसोइया बार-बार रोटी जला दे और फिर आटा बदलने,तवा बदलने या सिलेंडर बदलने की बात करे,लेकिन यह न कहे कि रसोइया ही बदल दो। कांग्रेस भी ठीक यही कर रही है।
उन्होंने कहा कि पार्टी की असली समस्या राहुल गांधी हैं,लेकिन कांग्रेस बार-बार निचले स्तर के नेताओं को बदलकर सुधार की उम्मीद कर रही है। डॉ. मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि जब तक राहुल गांधी को नेतृत्व से नहीं हटाया जाता, कांग्रेस में कोई सुधार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद कहती है कि उन्हें राहुल गांधी पर गर्व है, लेकिन उनके नेतृत्व में पार्टी लगातार नीचे जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
