फरीदाबाद, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला जेल नीमका में हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एक बंदी ने पैरोल पर आकर दूसरे बंदी के पिता से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। वहीं, इस पर दूसरे बंदी ने जेल प्रशासन को शिकायत दी। जेल प्रशासन ने इस बारे में थाना सदर पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने गुरुवार काे आरोपित बंदी के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। सदर थाने में दर्ज मामले के अनुसार, पलवल के सदरपुर गांव के रहने वाले बीरेश ने दी शिकायत में बताया कि उसके खिलाफ गदपुरी थाने में एक मामला दर्ज है। इस मामले में कोर्ट ने उसे जमानत न देकर जेल भेज दिया। वह फिलहाल जेल में बंद है। उसका मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि जिला जेल में सीकरी गांव रहने वाला वीरेंद्र हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा। वीरेंद्र पिछले दिनों जिला जेल से पैरोल पर रिहा हुआ था। आरोप है कि पैरोल पर रिहा होने के बाद वीरेंद्र ने बीरेश के पिता को फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रकम न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। परिवार वालों ने यह बात बीरेश को बताई। इस पर बीरेश ने जेल प्रशासन को शिकायत दे दी। शिकायत की जांच के बाद जेल प्रशासन ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस पीआरओ ने बताया इस मामले में आरोपित बंदी वीरेंद्र के खिलाफ दर्ज मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
