RAJASTHAN

उम्रकैद की सजा काट रहा बंदी खुली जेल से भागा

उम्रकैद की सजा काट रहा बंदी खुली जेल से भागा

जयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित सांगानेर खुला बंदी शिविर से एक कैदी भाग गया। फरार कैदी जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। सुबह कैदियों की गिनती के दौरान उसके फरार होने का पता चला। जेल प्रशासन की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी है।

जांच अधिकारी पुलिस हेड कांस्टेबल धोली बाई ने बताया कि डॉ. संपूर्णानंद बंदी खुला शिविर सांगानेर के जेल प्रहरी हेमराज वैष्णव ने मामला दर्ज करवाया है कि फरार कैदी फुलचन्द (44) नि खेतड़ी जिला झुंझुनू का रहने वाला है और वह सांगानेर खुली जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। बुधवार को कैदी फूलचंद रॉल-कॉल के समय गिनती करने पर मौजूद नहीं था। कैदी फूलचंद को उसके आवास और आस-पास तलाश किया। लेकिन वह गायब मिला। उसका मोबाइल नंबर भी बंद मिला। रात के अंधेरे में कैदी के फरार होने की सूचना जेल अफसरों को दी गई। जेल प्रशासन की ओर फरार कैदी की तलाश की गई। लेकिन उसका पता नहीं लग सका। मालपुरा गेट थाने में फरार कैदी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस की एक टीम बंदी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top