RAJASTHAN

पे-बेक टू सोसायटी का सिद्धांत देश की प्रगति का सूचक : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

पे-बेक टू सोसायटी का सिद्धांत देश की प्रगति का सूचक : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

बीकानेर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असमानता दूर हो, हर वर्ग शिक्षित हो और जन्मदिन सहित जीवन का कोई भी विशेष अवसर सेवा कार्य के साथ मनाया जाए।

यह उद्गार केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने खैरपुर भवन में बीकाणा महावीर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने डॉ. बीआर अम्बेडकर के पे-बेक-टू सोसायटी के सिद्धांत को समझाते हुए कहा कि 50 वर्ष की उम्र के बाद हमने जो समाज से प्राप्त किया है उसे पुन: लौटाने के भाव भी रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़े पर पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने सेवा के वृहद आयाम के बारे मंथन किया और पूरे एक माह बाद आज बीकाणा महावीर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट का शुभारम्भ कर अपने संकल्प को पूरा किया है। जरुरतमंद को शिक्षा व भोजन जो जीवन के लिए मूल आवश्यक है उनकी पूर्ति के उद्देश्य से बने इस ट्रस्ट से बीकानेरवासियों को लाभ मिलेगा और निर्बाध सेवा कार्य जारी रहेंगे।

भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि भाजपा नेता महावीर रांका को जन्मदिन व बीकाणा महावीर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के गठन पर सीएम भजनलाल शर्मा ने शुभकामनाएं दी। दूरभाष से ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी एवं अनेक जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दी।

ट्रस्ट के उद्घाटन अवसर पर भगवान महावीर के 2550वें जन्म कल्याण स्मारक सिक्का सुश्राविका सूरजदेवी रांका द्वारा प्रदान किया गया। समाजसेवी हनुमानमल रांका, प्रसन्न डागा एवं ममता रांका परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत गीता की डिजिटल पुस्तक केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भेंट कर अभिनंदन किया गया।

भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, लालजी गुरुजी, ट्रस्ट संरक्षक उद्योगपति चंद्रेश हर्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मस्त मंडल अध्यक्ष विजय मालू, जैन यूथ क्लब के अध्यक्ष पारस डागा, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर, सुश्राविका सूरजदेवी रांका एवं सेठ तोलाराम बाफना अकादमी के सीइओ डॉ. पीएस वोहरा मंचासीन रहे। भाजपा नेता मोहन सुराना ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

बीकाणा महावीर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर रांका की पुत्री हिताक्षी रांका ने मंच को सम्बोधित करते हुए बताया कि ट्रस्ट का कार्यक्षेत्र पूरा भारत रहेगा। प्रमुख उद्देश्य शिक्षा, जरुरतमंदों को भोजन, चिकित्सा एवं वंचितों को सहायता, प्राकृतिक आपदाओं में सहायता करना सहित अनेक सेवा कार्य रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top