सारायेवो, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । बोस्निया के स्वायत्त सर्ब गणराज्य (आरएस) के प्रधानमंत्री रादोवान विस्कोविच ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। यह कदम सत्तारूढ़ सर्ब दल एसएनएसडी (एलायंस ऑफ इंडिपेंडेंट सोशल डेमोक्रेट्स) की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत अधिक निर्णय-शक्ति के साथ एक व्यापक गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी की जा रही है।
विस्कोविच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह पार्टी और अपने अन्य वरिष्ठ राजनीतिक पदों पर बने रहेंगे जब तक आरएस अपने “अंतिम लक्ष्य”, बोस्निया से अलग होकर स्वतंत्र राज्य बनने, को हासिल नहीं कर लेता।
यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है जब आरएस के राष्ट्रवादी राष्ट्रपति मिलोराद डोडिक को हाल ही में एक साल की जेल और छह साल तक राजनीति से प्रतिबंधित कर दिया गया था। डोडिक पर अंतरराष्ट्रीय शांति दूत और संवैधानिक अदालत के फैसलों की अवहेलना करने का आरोप है। चुनाव आयोग ने इस माह की शुरुआत में उन्हें पद से हटा दिया था। हालांकि, डोडिक ने अदालत के फैसले को असंवैधानिक बताते हुए ठुकरा दिया है।
डोडिक ने विपक्ष को भी नए “राष्ट्रीय एकता की सरकार” में शामिल होने का न्योता दिया, लेकिन प्रमुख विपक्षी दलों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि नई सरकार को “लोकतांत्रिक वैधता” हासिल करनी चाहिए ताकि सामने आने वाली चुनौतियों का सामना किया जा सके।
विशेषज्ञों का कहना है कि जिस राष्ट्रपति को देश की शीर्ष चुनावी संस्था ने पद से हटाया हो, उसके प्रस्ताव पर नया प्रधानमंत्री नियुक्त करना कानूनी रूप से अवैध होगा।
रूस-समर्थित डोडिक ने सितंबर के अंत में जनमत संग्रह कराने की घोषणा की है, जिसमें यह तय होगा कि उन्हें पद छोड़ना चाहिए या नहीं। इसके बाद, सर्ब गणराज्य की स्वतंत्रता पर भी जनमत संग्रह कराया जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
