HEADLINES

प्रधानमंत्री ने की इटली की समकक्ष मेलोनी से बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी (Modi-Meloni)

नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों नेताओं ने भारत-मध्यपूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे के तहत संपर्क बढ़ाने और यूक्रेन संघर्ष के शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने शांति वार्ता को पूर्ण समर्थन की बात दोहरायी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री मेलोनी ने जल्द से जल्द एक पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को संपन्न करने और 2026 में भारत द्वारा आयोजित होने वाले एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए इटली के दृढ़ समर्थन को दोहराया।

दोनों नेताओं ने निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, लोगों के बीच संबंध और आतंकवाद-निरोध जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी में विकास की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 के अनुरूप साझेदारी को और अधिक प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

———–

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top