नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की और कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में कतर की भूमिका की सराहना की। इस भूमिका में गाजा में युद्धविराम और सभी बंधकों की रिहाई के लिए मध्यस्थता के प्रयास भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने बातचीत और कूटनीति के माध्यम से सभी मुद्दों के समाधान और तनाव को बढ़ने से रोकने का समर्थन किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के समर्थन के साथ ही आतंकवाद के किसी भी रूप का दृढ़ता से विरोध करता है।
वहीं शेख तमीम ने कतर के लोगों और कतर के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने भारत-कतर रणनीतिक साझेदारी में निरंतर प्रगति पर भी संतोष व्यक्त किया और पारस्परिक हित के सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। वे निकट संपर्क में रहने पर सहमत हुए।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में इजराइल में हमास के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाते हुए कतर के दोहा में हमले किए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
