


पश्चिम मेदिनीपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना अंतर्गत बाईपाटन क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पुरोहित की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुकेश दास (43) के रूप में हुई है। वे दांतन के सारता इलाके के निवासी थे और लंबे समय से सोनाकोनिया क्षेत्र में रह रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार को मुकेश दास लक्ष्मी पूजा के लिए घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोनाकोनिया की ओर जा रहे थे। तभी बालेश्वर-खड़गपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओडिशा की दिशा से आ रहा एक खाली डंपर अचानक नियंत्रण खो बैठा और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही मुकेश सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत दांतन ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें देर रात मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और दुर्घटनाग्रस्त डंपर के चालक को पकड़कर रोका गया। सूचना पाकर दांतन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
