Madhya Pradesh

छिन्दवाड़ा का गौरव: आदिवासी अंचल की सरपंच कविता धुर्वे को मिला राष्ट्रीय सम्मान

आदिवासी अंचल की सरपंच कविता धुर्वे को मिला राष्ट्रीय सम्मान

छिन्दवाडा, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले की जनपद पंचायत जुन्नारदेव के अंतर्गत आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत खुमकाल की सरपंच कविता शनिराम धुर्वे आज पूरे जिले के लिए गर्व का प्रतीक बन गई हैं। दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में केंद्रीय मंत्री के.आर. पाटिल तथा मंत्रालय की प्रमुख सचिव देवोलीना मुखर्जी की उपस्थिति में उन्हें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत किए गए प्रेरणादायक नवाचारों और उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही लाल किले में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में वे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

सरपंच कविता धुर्वे की पहलः

सरपंच कविता धुर्वे ने ग्राम पंचायत खुमकाल ने स्वच्छता को जनआंदोलन का रूप दिया। उनके द्वारा ग्राम पंचायत खुमकाल के ग्राम आराडोंगरी को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव के रूप में विकसित करने हेतु चौपाल, ग्राम सभा एवं गृह भेंटों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कम्पोज्ड पिट, प्लास्टिक संग्रहण यूनिट, सॉकपिट और मैजिक पिट का निर्माण कराया गया। उनके द्वारा ‘कबाड़ से जुगाड़’ की थीम पर जनसहयोग से स्वच्छता पार्क तैयार किया गया, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन की टीम का विशेष योगदान रहा।सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम की दिशा में कार्य करते हुए ग्रामीणों को कपड़े के थैले वितरित किए गए। इन पहलों में पंचायत के 84 घरों और 420 ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही।

प्रशासन का सहयोग

कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार के नेतृत्व में पूरे जिले में स्वच्छता को केवल योजना न मानकर, सामुदायिक अभियान का रूप दिया गया है। इसी संवेदनशील पहल और प्रोत्साहन से महिला सरपंचों को नवाचार के लिए प्रेरणा मिली। कविता धुर्वे का यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि आदिवासी बहुल क्षेत्र से महिलाओं की सशक्त पहचान का भी प्रतीक है। उनके राष्ट्रीय स्तर पर चयन से आदिवासी समाज में गर्व और खुशी की लहर है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top