HimachalPradesh

वर्तमान सरकार ने 32 हजार युवाओं को दिलाए रोजगार के अवसर : उद्योग मंत्री

धर्मशाला, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

उद्योग, श्रम रोजगार कल्याण मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हिमाचल में औद्योगिकी क्षेत्र में 25 हजार करोड़ का निवेश हुआ है तथा 32 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। शुक्रवार को नगरोटा कालेज में विकास पुरूष जीएस बाली के जयंती के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले का शुभारंभ करते हुए उद्योग रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल में रोजगार स्वरोजगार तथा उद्यमिता को बढ़ावा देेने के उद्देश्य से नवीन पहलों के माध्यम से कौशल विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा लोगों की सेवा का भाव स्वर्गीय विकास पुरुष जीएस बाली के अंदर हमेशा रहा। विकास पुरुष हमेशा नगरोटा बगवां को सबसे ऊपर रखते थे और यहां के विकास का हक लेने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उन्होंने कहा कि जीएस बाली ने नगरोटा विस क्षेत्र को पूरे देश में एक अलग पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र को चिकित्सा तथा शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाने में विकास पुरूष जीएस बाली का अमूल्य योगदान रहा है।

इससे पहले पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि विकास पुरूष जीएस बाली की जयंती पर विगत तीन वर्षों से लगातार रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि युवाओं को घर द्वार पर रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें। आरएस बाली ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए नगरोटा से ही कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी के मार्गदर्शन में पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में रोजगार संघर्ष यात्रा आरंभ की थी।

उद्योग मंत्री ने चयनित युवाओं को वितरित किए ऑफर लेटर

रोजगार मेले में पहले दिन 900 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया जिसमें 310 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया। इसमें 50 के करीब विभिन्न कंपनियों ने साक्षात्कार लिए हैं। रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अलग अलग पंजीकरण कांउटर स्थापित किए गए हैं, इसके साथ ही आनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी अभ्यर्थियों को प्रदान की गई है।

उधर युवाओं ने कहा कि रोजगार मेला नगरोटा में आयोजित करवाकर पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने बेरोजगार युवाओं के लिए बेहतरीन पहल की है। इससे युवाओं को नौकरी के लिए विभिन्न जगहों पर भटकने से भी राहत मिली है। साथ ही इंटरव्यू के लिए किस तरह से तैयारी करें उसमें भी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि इस तरह के रोजगार मेले हर वर्ष आयोजित किए जाने चाहिए ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। मुख्यातिथि ने चयनित युवाओं को ऑफर लेटर भी वितरित किए।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top