Haryana

झज्जर: डयूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी व पुलिस पहरे में हुई ग्रामीण नालों की सफाई

झज्जर, , 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के एक गांव में नाले की सफाई को लेकर प्रशासन की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाना पड़ा और गांव के नालों की सफाई कराई गई। गांव में काफी समय से लोगों में आपसी तनाव को देखते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया और उन्होंने गांव में पुलिस बल के साथ पहुंच जेसीबी से नालों की सफाई कराई गई।

दरअसल, झज्जर जिले के गांव कबलाना में बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या बन जाती थी। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाकर पुलिस के सहयोग से नालों की सफाई कराई गई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के समक्ष समाधान शिविर में समस्या उठाई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को गांव में जेसीबी की मदद से नालों की सफाई हुई है।

गांव कबलाना में काफी समय से नालों की सफाई न होने के कारण बरसात के मौसम में गलियों में जलभराव की समस्या पनप रही थी। जिसके कारण बीमारियां होने का भय ग्रामीणों को सता रहा था। वहीं जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही गांव में नालों की सफाई कराई गई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ राजाराम ने बताया कि शनिवार को कबलाना गांव में पुलिस के सहयोग से जेसीबी से नालों की सफाई कराई गई है।

उन्होंने बताया कि गांव में काफी समय से ग्रामीणों के बीच आपसी तनाव चल रहा था जिसके कारण आज पुलिस के सहयोग से सफाई कराई गई है। वहीं जहां पर लोगों के गली की तरफ रैंप बने हुए थे,उनके नीचे से मजदूरों की मदद से सफाई कराई गई है। वहीं गांव में तनाव की स्थिति काे देखते हुए प्रशासन की ओर से अधिकारियों के साथ एक फोटोग्राफर भी ले जाया गया। ताकि किसी भी प्रकार के अवरूद्ध पर नजर रखी जा सके। वहीं गांव में नाले की सफाई की ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ओर से फोटोग्राफी कराई गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top