
काेरबा, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम कोरबा द्वारा आयोजित रामलीला और दशहरा उत्सव काे बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने आयोजन को प्रभावित कर दिया। 80 फीट ऊँचा रावण का पुतला निर्माणाधीन था, लेकिन नगर निगम की उचित तैयारी न होने के कारण यह पुतला बारिश में धराशाई हो गया।
समिति के लोगों और निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों ने रावण पुतले को बचाने के लिए भरपूर कोशिश की, लेकिन तेज बारिश और मिट्टी व लकड़ी की नमी के कारण वे प्रयास सफल नहीं हो सके। रावण पुतले के निर्माण में लगे कई कारीगर और मजदूर निराश दिखाई दिए। हालांकि समिति के सदस्यों और कारीगरों ने हिम्मत नहीं हारी। नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि आज रात तक नए सिरे से रावण का पुतला तैयार कर लिया जाएगा । ताकि आज के दशहरा उत्सव में इसे धूमधाम से जलाया जा सके। उन्होंने कहा कि रावण का नया पुतला पिछले पुतले से भी अधिक मजबूत और आकर्षक बनाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
