कोकराझार (असम), 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोकराझार के नायकगांव दक्षिण आमगुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना को लेकर सनसनी व्याप्त। सुमी किस्कू (40) नामक एक महिला की बेरहमी से हत्या करने की आशंका जतायी गयी है। हालांकि, अभी तक शव को पुलिस बरामद नहीं कर पायी है। सुबह से ही पुलिस टीम कुंए के अंदर महिला के शव को तलाश कर रही है।
कमरे से कुंए के पास तक घसीटे जाने और खून के धब्बे मिले हैं। जिससे अनुमान जताया गया है कि शव को कुएं में फेंका गया होगा।आज सुबह जब परिजन सुमी किस्कू को घर में नहीं देखा तो उसकी खोजबीन शुरू की। कमरे में खून के धब्बे देख परिजन हैरान रह गए। खून के निशान का पीछा करते हुए वे पास के एक कुंए तक पहुंचे।
इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा कुंए में शव की तलाश शुरू की गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कुंआ काफी गहरा है। जिसके चलते तलाशी अभियान में कठिनाई हो रही है। अंतिम सूचना मिलने तक महिला का पता नहीं चल पाया था। पुलिस का कहना है कि खून के धब्बे कुंए के पास समाप्त हुए हैं, जिसके चलते यह अनुमान किया जा रहा है कि हत्या के बाद शव को कुंए में फेंका गया होगा।
जांच के सिलसिले में पुलिस ने सुमी किस्कू के साथ उसी कमरे में रहने वाले सबसे छोटे नाबालिग बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
ज्ञात हो कि सुमी किस्कू के 21, 19 और 14 वर्ष के तीन पुत्र हैं। मिली जानकारी के अनुसार छोटा पुत्र मां के साथ बीती रात को कमरे में सोया था। सुमी का पति देना किस्कू रबर के बागान में काम करता है। उसकी ड्यूटी रात के समय की होती है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
