
बाड़मेर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बालोतरा एसपी रमेश कुमार ने कहा है कि पुलिस मुख्यालय की ओर से भी प्राप्त निर्देशानुसार साइबर शील्ड अभियान के तहत पुलिस ने 15 लाख रुपये के 72 मोबाइल लोगों को बरामद करके दिए हैं। साइबर ठगी के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।
एसपी रमेश कुमार समदड़ी थाने का निरीक्षण कर मीडिया से बात कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, हथियारों की स्थिति, मालखाना और हवालातों की व्यवस्थाओं को भी देखा। एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी अधिकारी और जवान की लापरवाही या ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही थाना स्टाफ को टीम वर्क और पारदर्शिता से काम करने की नसीहत दी है।
उन्होंने कहा कि एनडीपीएस और बजरी माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही रहेगी। थाने से संबंधित जो भी समस्याएं उनको सुना गया है। उसका समाधान किया जाएगा। नशा बहुत बड़ी चुनौती है ना केवल पुलिस के लिए बल्कि हर समाज के लिए भी है। पुलिस नशे के खिलाफ कार्रवाई मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारी कर रही है। हमारी लोगों से अपील है कि आसपास कोई तस्करी या अवैध मादक पदार्थ सप्लाई हो रहे है, तो हमें सूचना दे। पुलिस पकी सूचना को गोपनीय रखते हुए तत्काल कार्रवाई करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
