
जबलपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । संस्कारधानी में बढ़ रहे बेखौफ अपराधों को लेकर चारों ओर हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कि कसावट से अब अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि गढ़ा क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई एक शोरूम में घुसकर सरेआम मारपीट की घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी। बेसबॉल के डंडे लिए बदमाशों ने एक युवक की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई कर दी थी।
युवक बचने के लिए जिस कपड़े के शोरूम में घुसा आरोपियों ने उसे वहीं पर मारना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आए व्यापारी के साथ भी मारपीट की गई थी। घटना के बाद गढ़ा थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी। इसके बाद पुलिस ने तलाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी संख्या तीन बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को लेकर पुलिस आज उसी स्थान पर पहुंची जहां पर आरोपियों ने गुंडागर्दी करते हुए मारपीट की थी। जनता के बीच आरोपियों का खौफ कम हो एवं पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े इस हेतु आरोपियों को इस स्थान से पैदल जुलूस के रूप में ले जाया गया है।
थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा के अनुसार पिछले दिनों एक कपड़े के शोरूम में गुंडागर्दी कर मारपीट की शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें आज घटनास्थल पर ले जाने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। शोरूम संचालक सुधीर नायक ने बताया कि वह दुकान बंद कर रहे थे,तभी युवक अंदर आया और उसके पीछे कुछ लोग भी घुस गए। बिना कुछ कहे उन्होंने हमला कर दिया। व्यापारी ने बताया कि उन्होंने तुरंत गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई,लेकिन प्रारंभ में पुलिस ने सिर्फ आवेदन लेकर लौटा दिया। देर रात थाना प्रभारी के कहने पर एफआईआर दर्ज की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
