
बिलासपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डिजिटल अरेस्ट से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। एसईसीएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी पर गंभीर अपराध दर्ज करने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट किया गया। सीबीआई अधिकारी बनकर करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला है।
जानकारी के अनुसार मोपका पाटलीपुत्र कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम दुबे एसईसीएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। बीते जनवरी माह में ठगों ने उन्हें अज्ञात नंबर से फोन किया। बातचीत के दौरान ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए आरोप लगाया कि नौकरी के दौरान उन्होंने गड़बड़ी की थी। वीडियो कॉल पर पूछताछ के बाद जालसाजों ने उन्हें जांच से बचाने के नाम पर लगातार रुपये जमा करने का दबाव बनाया। इस दौरान पीड़ित ने जनवरी से मार्च के बीच अलग-अलग खातों में करीब एक करोड़ नौ लाख रुपये अलग-अलग बैंक खाताें में स्थानांतरण कर दिए।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आज इस मामले को संज्ञान लेकर अपराध कायम करने की बात कही है। उन्हाेंने बताया कि बुजुर्ग से ब्लैक मेल कर तीन महीने तक डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ नाै लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है और अज्ञात आरोपिताें पर आईटी एक्ट, भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज करने की जानकारी दी है।
(Udaipur Kiran) / Upendra Tripathi
