HimachalPradesh

भारी बारिश के बीच गाय को बचाने खड्ड में उतरा व्यक्ति बहा, रेस्क्यू जारी

नाहन, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर में मूसलाधार बारिश के बीच एक दुखद घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह पांवटा साहिब उपमंडल के टोका नगला गांव के अजीवाला में गाय को बचाने के लिए बलवंत सिंह खड्ड में उतर गया, लेकिन इस बीच खड्ड का तेज बहाव उसे ले डूबा। सूचना मिलते ही एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा मौके पर पहुंचे। प्रशासन द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

स्थानीय लोगों की सहायता से गोताखोरों को तैनात किया गया है और सर्च ऑपरेशन निरंतर जारी है।

जानकारी मिली है कि बलवंत खड्ड में डूबी गाय को बचाने के लिए उतरा था। खड्ड में पानी का बहाव इतना तेज था कि वह संभल नहीं पाया और चपेट में आ गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि इस प्रकार की जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में तुरंत प्रशासन या राहत दल को सूचित करें और स्वयं खतरे में न पड़ें।

बता दें कि जिला सिरमौर में बीती रात भारी गरज के साथ जोरदार बारिश हुई। शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे तक बारिश का दौर जारी रहा। इस मूसलाधार बारिश से नदी नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इससे लगातार जोखिम बना हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top