
सांबा, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में सांबा का आमली गांव शामिल है, जहां पानी भरने से लोग अपने घरों में फंसे हुए थे। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। हेलीकॉप्टर की मदद से गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
प्रशासन का कहना है कि लोगों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार काम कर रही हैं। बारिश के कारण सांबा के अन्य इलाकों में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसके चलते प्रशासन अलर्ट पर है।
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA
