Haryana

गुरुग्राम: देश की जनता अब भाजपा सरकार को गद्दी से उतारने का मन बना चुकी: राज बब्बर

गुरुग्राम में कांग्रेस की ओर से वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान में शामिल पूर्व सांसद राज बब्बर, जिला शहरी अध्यक्ष पंकज डावर व अन्य।

-पूर्व सांसद राज बब्बर की मौजूदगी, शहरी अध्यक्ष पंकज डावर के नेतृत्व में शहर में निकाला जुलूस

गुरुग्राम, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी अभियान कथित वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत जुलूस निकालकर गुडग़ांव शहरी कांग्रेस ने भाजपा पर जोरदार प्रहार किया। रविवार को गुडग़ांव के सदर बाजार क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला गया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान में भी जनता ने भाजपा के खिलाफ हस्ताक्षर किए।जिला शहरी अध्यक्ष पंकज डावर की ओर से इस आयोजन में पूर्व सांसद एवं गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे राज बब्बर ने शिरकत की। सदर बाजार क्षेत्र स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पास कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए। यहां हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें गुडग़ांव के लोगों ने हस्ताक्षर करके भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। इसके बाद उनके नेतृत्व में सदर बाजार से सोहना चौक तक जुलूस निकाला।इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व सांसद राज बब्बर ने कहा कि कथित वोट चोर गद्दी छोड़ सिर्फ एक अभियान नहीं है, बल्कि यह देश की दुखी जनता की आवाज है। आज देश के हालात ऐसे हो गए हैं कि देश की जनता अब भाजपा सरकार को गद्दी से उतारने का मन बना चुकी है। भाजपा के हमेशा यही प्रयास होते हैं कि या तो देश को बांटकर वोट लिए जाएं या फिर कथित वोट चोरी किए जाएं। पिछले कुछ राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा ने वोट चोरी करने का काम किया। हरियाणा भी इन्हीं राज्यों में से एक है। राज बब्बर ने कहा कि क्या ये वही गुडग़ांव है, जिसके सपने जनता को दिखाए गए थे। उन्होंने कहा कि जो सरकार पिछले 11 साल में गुडग़ांव की सडक़ों के गड्ढे नहीं भर पाई, उससे किस तरह के विकास की उम्मीद की जा सकती है। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के गुडग़ांव में संयोजक एवं जिला शहरी अध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान का नेतृत्व कर रहे सांसद राहुल गांधी के मार्गदर्शन में गुडग़ांव में यह अभियान चलाया गया। इस अभियान में युवाओं और बुजुर्गों की हाजिरी इस बात को दर्शाती है कि वोट चोरों ने वोट चोरी किया और फिर विकास के नाम पर धोखा भी दिया है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top