

पूर्वी चंपारण,28 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के नेताओ का काफिला गुरुवार को मोतिहारी पहुंचा।
सीतामढ़ी और मोतिहारी जिले को जोड़ने वाले फुलवरिया घाट पुल से होकर काफिला सीधे ढाका पहुंची, जहां नेताओं ने कुछ समय के लिए विश्राम किया।
ढाका में करीब डेढ़ सौ वीआईपी नेताओं के ठहरने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई थी । इसी दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, सीपीआई(एमएल) नेता दीपांकर भट्टाचार्य और राजद सांसद संजय यादव समेत कई नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित किया।
पवन खेड़ा ने कहा कि आज पूरा देश बिहार की ओर देख रहा है। यहां के लोगों का दिल बड़ा है। पिछले चुनाव में बिहार ने 40 में से 39 सांसद एनडीए को जिताया था, लेकिन यह चोर सरकार अब वोट चुराने में जुटी हुई है। राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव ने मौजूदा केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। जनता के वोट चुराकर सत्ता हासिल करना इनकी आदत बन चुकी है। लेकिन इस बार बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है और वोट की चोट से इनको सबक सिखाएगी।
इसके बाद शाम चार बजे राहुल गांधी का काफिला ढाका से चिरैया,लालबेगिया होते मोतिहारी शहर पहुंचा,जहां जगह-जगह लोगो ने स्वागत किया।मोतिहारी शहर में भी उनके काफिले को जगह जगह स्वागत किया गया।
उनका काफिला छतौनी चौक,मीनाबाजार होते गांधी संग्रहालय पहुंचा,जहां उन्होने ऐतिहासिक गांधी स्मारक पर पुष्प अर्पित किया।तत्पश्चात उनकी यात्रा हाॅस्पिटल चौक होते बापू सभागार पहुंचा।जहां राहुल समेत महागठबंधन के नेता कार्यकर्ताओ को संबोधित करते राहुल गांधी ने कहा कि पूरी सजगता से वोट की चोट से एनडीए को सबक सिखाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
