Uttar Pradesh

जनसुनवाई में अयोध्या वासियों ने बताई समस्याएं, महापौर ने कराया समाधान

जनसुनवाई में अयोध्या वासियों ने बताई समस्याएं, महापौर ने कराया समाधान
जनसुनवाई में अयोध्या वासियों ने बताई समस्याएं, महापौर ने कराया समाधान

– नगर निगम के कैंप कार्यालय में जनसुनवाई, आईं 22 समस्याएं

अयोध्या, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । अयोध्या धाम के निवासियों ने नगर निगम के कैंप कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई, जिनका महापौर ने महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने त्वरित समाधान कराया। जनसुनवाई के दौरान कुल 22 लोगों ने अपनी समस्याएं बताई, इसमें से 15 का तत्काल समाधान कराया गया। अन्य शिकायतों की जांच कर एक सप्ताह में निदान करने का निर्देश दिया।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान गोपाल दास ने बनवारीपुरवा में आवेदन करने के बावजूद बिजली कनेक्शन न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर महापौर ने अधिशासी अभियंता विद्युत को कॉल कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। रजनी देवी ने घर के सीवर लाइन को सीवर लाइन में कनेक्शन करने की मांग की, जिस पर महापौर ने तत्काल कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दिए।

कंधरापुर के लोगों ने मुलाकात कर बताया कि 12 लोगों को पेयजल व प्रकाश की सुविधा नहीं मिल रही है। इस पर महापौर ने समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिया। बिरला धर्मशाला में जमा कचरा हटाने का निर्देश दिया। इसके अलावा नामांतरण, कर निर्धारण, जल भराव एवं पेयजल से संबंधित शिकायतें आईं, जिनका समाधान कराया गया।

इस मौके पर नगर निगम के जोनल अधिकारी अशोक कुमार गुप्त, राजस्व निरीक्षक गोविंद पाण्डेय, अवर अभियंता भरत सिंह, पार्षद अंकित त्रिपाठी, अभय श्रीवास्तव, पार्षद प्रतिनिधि रिशु पांडेय, भाजपा नेता अखिलेश पांडेय, रमेश राना, कौशलेंद्र पांडेय, मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर, रविंद्र शर्मा, रज्जू मिश्र आदि मौजूद रहे।

अहिराना में जलभराव का लिया जायजा

– महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने पार्षद अंकित कुमार त्रिपाठी के साथ अहिराना मोहल्ला जाकर जल भराव की शिकायत को मौके पर देखा और जल निकासी का प्रबंध करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीवर का पानी किसी भी दशा में लोगों के घरों के पास नहीं आना चाहिए।

उन्होंने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया और पंप को निरंतर चालू रखने की हिदायत दी। इस दौरान जोनल अधिकारी अशोक कुमार गुप्त, मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश झा भी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top