
–एक्यूप्रेशर के छह दिवसीय प्रशिक्षण इंटर्नशिप 2 का समापन
प्रयागराज, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक्यूप्रेशर संस्थान द्वारा आयोजित छह दिवसीय प्रयोगात्मक प्रशिक्षण इंटर्नशिप-2 का समापन रविवार को हो गया। समापन समारोह में पुलिस उपायुक्त हेडक्वार्टर पंकज पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप मौजूद थे। उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा और विज्ञान के समन्वय के साथ आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। एक्यूप्रेशर का मार्ग प्रशस्त है आप इस पर आगे बढें।
कार्यक्रम में निदेशक एवं एक्यूप्रेशर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ए के द्विवेदी एवं तकनीकी प्रधानाचार्य डॉ आंजनेय शुक्ला ने भी प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इंटरशिप प्रोग्राम के मुख्य समन्वयक प्रो प्रभात वर्मा ने कहा कि संस्थान के अध्यक्ष जे पी अग्रवाल के मार्गदर्शन में हमारी विधा देश-विदेश में अपनी जगह बना रही है। अब आप सभी हमारे इस प्रयास मे सहभागी बने हैं। सबको अब साथ में यह मशाल जलाए रखनी है।
मीडिया प्रभारी डॉ उर्वशी उपाध्याय ने बताया कि इस अवसर पर महासचिव एम एम कूल, प्रो रामकुमार वर्मा, सुनील मिश्रा, अभय त्रिपाठी, एस पी केसरवानी सहित संस्थान एवं महाविद्यालय के सभी पदाधिकारी और प्रशिक्षु मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
