
उज्जैन, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाकाल की सवारी में पुलिसकर्मियों की एक रस्सा पार्टी पालकी के गोलाकार क्षेत्र में चलती है। पालकी बीच में रहती है ओर पुलिसकर्मी बाहर से पालकी की ओर घुसनेवाली भीड़ को रस्से के अंदर आने से रोकते हैं। ऐसा होने से भीड़ प्रबंधन के साथ सुरक्षा चक्र भी नियंत्रित रहता है। इसी के चलते पुलिस लाइन,नागझिरी में बने हेलीपेड पर पालकी के दौरान भीड़ नियंत्रण को लेकर शिनवार काे रिहर्सल की गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें रस्सा पार्टी बल, विशेष सुरक्षा बल, यातायात पुलिस एवं आपदा प्रबंधन इकाई शामिल हुई। इसका मुख्य उद्देश्य भीड़ नियंत्रण,सुरक्षा एवं वीआयपी सुरक्षा था। रिहर्सल के दौरान इस बात का प्रशिक्षण भी दिया गया कि आपातकालीन स्थिति में क्या करेंगे। कैसे त्वरित प्रतिक्रिया के रूप में व्यवस्था बनाएंगे। सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर चर्चा भी की।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
