

धमतरी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर में इस वर्ष होने वाले दुर्गा उत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पंडालों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। पारंपरिक ढंग से बांस और लकड़ी से पंडाल बनाए जा रहे हैं, वहीं जगह-जगह आकर्षक सजावट की भी तैयारी की जा रही है। शहर के 40 वार्डों में दुर्गा पंडालों की तैयारी की जा रही है, जहां श्रद्धालु माता रानी के दर्शन कर सकेंगे।
इस वर्ष क्वांर नवरात्रि का शुभारंभ 22 सितंबर से हो रहा है। पंडित राजकुमार तिवारी ने बताया कि शुभ मुहूर्त में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इसी दिन घटस्थापना के साथ नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना, भजन, कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है और हर वार्ड में समितियां सजावट और सांस्कृतिक गतिविधियों की तैयारी में जुटी हैं।
प्रशासन ने भी त्योहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है। यातायात प्रभारी खेमराज साहू ने कहा है कि पंडालों में पर्याप्त रोशनी, फायर सेफ्टी और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। भीड़ प्रबंधन के लिए नगर निगम और पुलिस मिलकर काम करेंगे।
बिलाई माता मंदिर, गंगरेल स्थित अंगार मोती मंदिर, शीतला माता मंदिर सोरिदनगर सहित जिले के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी क्वांर नवरात्रि को लेकर श्रद्धालु मनोकामना ज्योति हेतु बुकिंग करा रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग अपना नाम पंजीयन करवा रहे हैं, ताकि माता रानी की ज्योति प्रज्वलित कर अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर सकें। धमतरी शहर और ग्रामीण अंचल में इस बार दुर्गा उत्सव को भव्य बनाने की तैयारी हो रही है। समितियों का मानना है कि पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के साथ-साथ सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में समरसता और आस्था का वातावरण बनेगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
